Baba Bhagat Singh sports academy project
हम Baba Bhagat Singh sports academy project को शुरू कर रहे हैं। जिसका काम नौजवानो को खेलों में लगाकर उनका ध्यान नशों से हटाना चाहते है। हमे लगता है कि हम उनको इस जानलेवा नशे से दूर कर सकते है।उनका ध्यान हम खेलो में लगाकर नशों से राहत देगे। इससे उनका Future भी बिहतर बनेगा। इससे उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी।इसके जरिए हम नौजवानो को नशों की ओर जाने से रोक सकते है।इस Project की पूरी जानकारी इस वेबसाईट Baba Bhagat singh sports academy पर है। तो नौजवानो को नशों से बचाने में हमारा साथ जरूर दे। नशा एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है। हमे मिलकर इसका सामना करना पड़ेगा।
🙏धन्यवाद
Comments
Post a Comment